औरंगाबाद : छठ पूजा से पूर्व सूर्य मंदिर की व्यवस्था होगी सुदृढ़ ,श्री सीमेंट के सहयोग से मंदिर परिसर में मार्बल लगाने का कार्य शुरू

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर देव में कार्तिक छठ पूजा से पूर्व मंदिर परिसर में टाइल्स लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा , उक्त बातें जिले के एकमात्र सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट के यूनिट हेड ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने कही ।बताते चले की ऐतिहासिक ,पौराणिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल देव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्री सीमेंट के सीएसआर फंड से लगभग 30 लाख की लागत से मंदिर परिसर में लक्खा ग्रेनाइड पत्थर लगाने का कार्य जारी था , स्थानीय समाजसेवी ,जन प्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने कम धूप में भी लक्खा ग्रेनाइड पत्थर ज्यादा गर्म होने की शिकायत की जिसके बाद श्री सीमेंट प्रबंधन और जिला प्रशासन ने इसकी जांच कर लक्खा पत्थर लगाने का कार्य बंद करवा दिया गया था , जिसके बाद मंदिर परिसर की व्यवस्था चरमरा गई थी ।

सूर्य मंदिर न्यास समिति के प्रयास तथा श्री सीमेंट प्रबंधन और जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी लक्खा पत्थर को वापस कराया गया और सभी अवरोधों को दूर करते हुए मार्बल लगाने पर सहमति बनी ।कल गुरुवार को राजस्थान से मार्बल देव पहुंचा और आज से मार्बल लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।

आज श्री सीमेंट प्लांट के यूनिट हेड ज्ञानेंद्र मोहन खरे , एचआर हेड भरत सिंह राठौर सूर्य मंदिर देव पहुंचे और भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर टाइल्स लगाने के कार्य को प्रारंभ करवाया ।इस दौरान यूनिट हेड ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने कहा कि भगवान सूर्य सभी के देव है ,सूर्य के कारण ही सभी जीवात्माओं में प्राण ऊर्जा का संचार होता है तथा कार्तिक माह पुण्यकाल का माह होता है ,इस दौरान सभी महिला पुरुष भगवान सूर्य की पूजा अर्चना करते है ,आस्था का महापर्व छठ पूजा भी इसी माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होता है ।ऐसे में छठ पूजा से पूर्व मंदिर परिसर में टाइल्स लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर करके पूरा कर लिया जाएगा ।यह एक छोटी सी सेवा है जो भगवान सूर्य को समर्पित है ।इस दौरान न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय,सदस्य गंगा भास्कर सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed