नगर पंचायत रफीगंज :समीक्षा के दौरान 5 प्रत्याशियों के नामांकन हुआ अस्वीकृत

0

नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामंकन के बाद अब समीक्षा का दौर जारी है । नगर पंचायत रफीगंज में समीक्षा के दौरान 5 प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया है । रफीगंज के प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देश्यीय भवन में निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता दाउदनगर संजय कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के द्वारा 76 प्रत्याशियों का नामांकन का समीक्षा किया गया। जिसमे जांचोउपरांत पांच अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया है ।

निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक मुख्य पार्षद, एक उप मुख्य पार्षद एवं तीन वार्ड पार्षदों का नामांकन अस्वीकृत किया गया। जिसमें मुख्य पार्षद में मोहम्मद एजाज अहमद का नामांकन का समीक्षा किया गया, जिसमें प्रस्तावक हितेश कुमार चौधरी का उम्र 21 वर्ष से कम पाया गया। जिसमें आवेदन मिरिख दरखाशॉ के द्वारा दी गई थी। उप मुख्य पार्षद पद के लिए नौशाबा खातून का नामांकन समीक्षा के दौरान अस्वीकृत किया गया। जिसमें जाति प्रमाण पत्र नहीं था और प्रस्तावक नसरुल रहमान का उम्र 21 वर्ष से कम था।

वही वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद पद से पम्मी देवी का नामांकन अस्वीकृत किया गया। जिसमें समर्थक अशोक साव का 5 संतान था, इसका छोटा बेटा का उम्र 2/8/2008 का था। जिसमें संतान का उम्र 4/4/2008 के पहले का होना चाहिए था। एवं वार्ड नंबर 13 से सेराजुद्दीन शाह उर्फ सेराज पहवान का नामांकन अस्वीकृत किया गया। जिसमे बेटा का उम्र 2010 में जन्म हुआ था। जिसका तीन पुत्र हैं, छोटा बेटा का उम्र 2010 में था। सुबोध शर्मा के द्वारा आवेदन के आलोक में जांचउपरांत पाया गया। वार्ड नंबर 16 से गोविंद चौधरी का नामांकन अस्वीकृत किया गया। जिसमें जांच उपरांत तीन बच्चे पाए गए । जिसमे संतान 4/4/2008 के बाद के पाए गए। जिसमें सहायक निर्वाची मुकुल कुमार ,शिक्षक उमेश प्रजापति, अरविंद कुमार चौधरी, गणेश कुमार ,राकेश कुमार, अजय कुमार सिंह, सरोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *