नगर परिषद औरंगाबाद का पहला रुझान आया : न मतदान ,न मतगणना , सिर्फ नामांकन और विजयी भवः
नगर परिषद औरंगाबाद में नगर परिषद चुनाव का रुझान आना शुरू हो चुका है ।न मतदान हुआ है और न मतगणना सिर्फ नामांकन और विजयी भवः । जी हाँ औरंगाबाद नगर परिषद चुनाव में 19 सितम्बर को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हुई है । 25 सितम्बर को प्रत्यशियो को चुनाव का सिम्बल दिया जाना है । 10 अक्टूबर को मतगणना है और 12 अक्टूबर को परिणाम आने है लेकिन औरंगाबाद नगर परिषद का पहला रुझान सामने आ गया है ।
बिना वोटिंग और मतगणना के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो गई ।हुआ ऐसा की नगर परिषद चुनाव औरंगाबाद में वार्ड संख्या 12 से सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल हुआ । नगर परिषद की निर्वतमान उपाध्यक्ष शोभा सिंह वार्ड संख्या 12 से वार्ड पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था ।बताते चलें कि पूर्व में भी शोभा सिंह वार्ड संख्या 12 से वार्ड पार्षद रहीं है और पार्षदों द्वारा वोटिंग से नगर उपाध्यक्ष पद की कुर्सी पर भी काबिज रहीं है लेकिन नगर परिषद चुनाव औरंगाबाद 2022 में आरक्षण रोस्टर में बदलाव के बाद नगर उपाध्यक्ष का पद अतिपिछड़ी जाती अन्य के लिए सुरक्षित कर दिया गया । ऐसे में शोभा सिंह ने वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या 12 से अपना नामांकन दाखिल किया ।
बताते चलें कि 19 सितम्बर तक वार्ड संख्या 12 से वार्ड पार्षद पद के लिए कोई भी अन्य उम्मीदवार नामांकन करने नहीं पहुँचा ।जिसके बाद नियमानुसार शोभा सिंह सिर्फ नामांकन दाखिल कर बिना मतदान के ही निर्विरोध वार्ड पार्षद निर्वाचित हो गई । इस तरह औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र से चुनाव का पहला रुझान वार्ड संख्या 12 से आया है ।
शोभा सिंह को वार्ड संख्या 12 से वार्ड पार्षद के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद बधाई का तांता लगा हुआ है । शहर के कई गणमान्य और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शोभा सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दिया है । हालांकि नगर परिषद चुनाव 2022 में नगर परिषद औरंगाबाद में अन्य वार्ड पार्षद एवम नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए अभी आपको इंतजार करना होगा । 12 अक्टूबर की मतगणना के बाद ही अन्य रुझान आएगा ।