औरंगाबाद :[कुटुम्बा]18 जनवरी को होगा सामूहिक विवाह समारोह –जब्बर सिंह
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के ग्राम डिहरी में आज बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से 18 जनवरी को सामुहिक विवाह समारोह कराने का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक युगेश सिंह ने की । बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी जिसमें अधिक से अधिक जोड़ों का सामुहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया । सदस्यों ने कहा कि इस निर्णय से उन सैकड़ों गरीब परिवारों का कल्याण होगा, जो अपनी लाडली बिटिया का विवाह धूमधाम से कराने में असमर्थ होते हैं । इस बैठक में आयोजन स्थल को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया ।
ज्ञात हो कि बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा 2016 से कुटुम्बा प्रखंड के विभिन्न धर्मस्थलों पर हरेक वर्ष सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन सम्पन्न कराया जाता रहा है जिसमें दर्जनों जोड़ों का विवाह बड़े धूमधाम से समिति द्वारा कराया जाता है। इस बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर सिंह, सचिव राकेश पाठक, युगेश सिंह, जे पी गुप्ता , मनेश सिंह, रविन्द्र सिंह, राजेश शौंडिक, रामानुज सिंह, शंकर गोश्वामी, आचार्य गिरिजानन्दन पाठक, रणविजय सिंह, अशोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अजय स्वर्णकार, संदीप सिंह, ब्रजेश सिंह, नीरज पाठक, अरविंद सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश सिंह, चिंटू, छोटे ,राजा, दीपक इत्यादि दर्जनों लोग भाग लिया ।