Aurangabad:(देव)छठ गीतों से गुंजायमान हुआ सूर्य नगरी देव
Magadh Express:-एतिहासिक ,पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टीकोण से अति महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल में छठ गीतों का गूंज शुरू हो गया है . बताते चले की आश्विन मास की शरद पूर्णिमा के बाद पवित्र मास कार्तिक का शुरुआत हो गया है . कार्तिक मास का पूरा माह पवित्र माना गया है .यही कारण है कि छठ गीतों की गूंज सूर्य मंदिर के लाउडीस्पीकर और यहाँ चलने वाले वाहनों में पूरे दिन सुनने को मिलना शुरू हो गया है .
इसके अलावे देव प्रखंड के बालूगंज ,केताकी ,कुरका ,चैनपुर , भवानीपुर ,साहेब बिगहा सहित दर्जनों गाँवों की महिलाए सुबह के अँधेरे में ही सूर्य मंदिर आना शुरू कर दी है . इन सबमे ख़ास बात यह है कि सुबह के 3 बजे से जैसे ही महिलाओं की टोलियाँ देव पहुँचती है तो उनके द्वारा टोलियों में गाया जा रहा गीत की मधुर ध्वनी लोगो को आनंदित कर रही है . सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में महिलाओं का झुण्ड सूर्य कुंड तालाब पहुँचता है और वहां स्नान कर भगवान् सूर्य के मंदिर के पट खुलते ही मंदिर में प्रवेश कर जाता है और महिलाओं द्वारा अपने हाथो से भगवान् के मंदिर को धोया जाता है . इस दौरान महिलाये गीत गाकर भगवान् को जगाती है .