Aurangabad:बिजली चोरी मामले में 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज,लगाया गया जुर्माना-
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधुत विभाग की टीम द्वारा बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया।जिसके तहत बिजली चोरी करने के मामले में नौ लोगों के विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है।
छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे देव सहायक विधुत अभियंता शिवरतन लाल और कनीय विधुत अभियंता राकेश कुमार राम ने बताया कि,बेलवां में छापेमारी के दौरान कुलेन्द्र यादव द्वारा बिना कनेक्शन लिए चोरी कर कृषि कार्य में मोटर चलाते पकड़े जाने पर 43708 रुपए, ग्राम जुड़ाही में सुनिल कुमार द्वारा मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर उपयोग करने पर 13244 रुपए,इसी गांव के रघुशरण साव ने मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करतें पकड़े जाने पर 10173 रुपए,जुर्माना लगाया गया है।
जुड़ाही निवासी बनवारी राम द्वारा बिना मीटर कनेक्शन लिए बिजली उपयोग करने पर 9479 रुपए,श्यामदेव राम बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग करने पर 9479 रुपए तथा फुलेन्द्र दास के द्वारा बिना कनेक्शन के बिजली उर्जा चोरी करते पकड़े जाने पर 15022 रुपए जुर्माना लगाया गया है।
जुड़ाही में ही मनोज राम बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग करने पर 6990 रुपए,हरिमोहन प्रसाद गुप्ता द्वारा मीटर बाईपास कर बिजली उपयोग करने पर 12400 रुपए और जुड़ाही निवासी कृष्णा साव बिना कनेक्शन लिए बिजली चोरी कर उपयोग करने पर 9479 रुपए जुर्माना लगाया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी करने के मामले मे 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।आगे की कारवाई की जा रही है।