Aurangabad:चोरी के दो मोटरसाइकिल और एक अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार,एक विधि विरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध

0

संजीव कुमार –

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के मदनपुर चोरी के दो मोटरसाइकिल एवं एक अवैध आग्नेयास्त्र के साथ मदनपुर थाना एवं कसमा थाना की पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वहीं घटना मे संलिप्त एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।उक्त मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार ने शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय मे प्रेस वार्ता के दौरान दी।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि,गिरफ्तार चोरों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के कठवर टोले बंगला पर निवासी कुलदीप चौधरी के पुत्र अक्षय कुमार एवं मनिका निवासी कुलेन्द्र रिकियासन के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप मे हुई है।उन्होंने बताया कि, पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के निर्देश पर बाइक चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ले द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान एक बाइक पर सवार कुछ युवक पुलिस को देखते ही तेजी के साथ भागने लगे।जिससे पुलिस ने पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की।पूछताछ मे उन्होंने बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी।

वहीं एक युवक के मोबाइल मे एक अवैध आग्नेयास्त्र का फोटो भी देखा गया।जिसके निशानदेही पर कसमा थाना क्षेत्र के एक देशी कट्टा भी जब्त किया गया।जब्त किये बाइक का नंबर – JH05AT/6682 और BR26Q7731 है।इस मामले मे बाइक चोरी करने के आरोप मे मदनपुर थाना कांड -413/24 एवं अवैध आग्नेयास्त्र रखने के मामले मे मदनपुर थाना कांड संख्या -414/24 के तहत दो लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए शनिवार को जेल भेज दिया गया है।वहीं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।इस अभियान मे मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार,कसमा थानाध्यक्ष इमरान आलम,परि.पु.अ.नि. पप्पू कुमार,सुरेंद्र कुमार,रोहित कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक अजय पासवान के साथ सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *