AURANGABAD – सप्तमी को मां दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन व पूजन करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
संदीप कुमार
AURANGABAD – नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सप्तमी के दिन मां दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन व पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय अनुग्रह नारायण स्टेडियम,शनिचर बाजार,मंगल बाजार,दास मोहल्ला,जनकपुर पोखरा,परसिया रोड समेत संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में बुधवार को मां के भक्तों व दर्शनार्थियों के लिए मां दुर्गा का पट खोल दिया गया।आश्विन शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि को लेकर अहले सुबह नव पत्रिका का प्रवेश पूजा किया गया। पूजा के पंडालों व दुर्गा मंदिरों समेत पूरा नवीनगर जगत जननी मां जगदंबा के जयकारे से गुंजयमान हो गया। पूजा पंडालों में मां दुर्गा समेत श्रीगणेश,कार्तिकेय, लक्ष्मी,सरस्वती व महिषासुर की पूजा-अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गयी।
आचार्यों ने नवग्रह,पंचदेवता व दशदिग्पाल की पूजा संग सर्वतोभद्र मण्डल की पूजा करवाकर मां समेत अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा कराया। प्रतिमाओं के पट खुलते ही दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मां के भक्त मां दुर्गा के दिव्य रूप की एक झलक पाने को लालायित थे। देवी दुर्गा की प्रतिमा की सजावट व भव्यता देखते ही बन रही थी।चौक-चौराहों पर पूजा पंडालों में भक्तगण अलग-अलग रुपों में मां का दर्शन कर भावविभोर हो गए। पूरा नगर पंचायत समेत पूरा प्रखंड मां देवी के भक्ति गीतों से गुंजायमान हो रहा है।
सभी पूजा स्थलों पर मां दुर्गे के भक्ति गीत बज रहे हैं।प्रशासन के द्वारा इस वर्ष दुर्गा पूजा में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किया गया है।सभी पूजा पंडालो पर सीसीटीवी कैमरा एवं महिला पुलिस बल तैनाती की गई है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व के लोग पूजा में व मेला में व्यवधान उत्पन्न ना कर सके।