AURANGABAD – मेले की जमीन से अतिक्रमण हटाने और शौचालय निर्माण को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन
संदीप कुमार
AURANGABAD – नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव के रहने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने कार्तिक पूर्णिमा पर पुनपुन तट पर लगने वाले मेले की जमीन तथा टंडवा पंचायत भवन के समीप अतिक्रमण मुक्त करने व शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी निकहत प्रवीण को ज्ञापन सौपा है।
जिसमें बताया कि टंडवा मे कार्तिक पूर्णिमा पर पुनपुन तट पर लगने वाला मेले की जमीन अतिक्रमण का शिकार हो गया है और काफी गंदगी का अम्बार हो गया है। जिस कारण यहां 1 माह तक लगने वाले मेले अतिक्रमण व गंदगी के कारण समाप्ती की ओर है। जबकि यह मेला बिहार के सोनपुर के बाद यहां दुसरा बड़ा मेला हुआ करता था।लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण दिनों दिन पैर पसार रहा है। आलम यह है की गांव में ऐसी कई गलियां और रास्ते थे, जहां बड़े-बड़े वाहन आसानी से गुजर जाते थे, लेकिन अब वहां से ट्रैक्टर एवं जीप निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने अंचलअधिकारी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया की बस स्टैंड का डाक होती है लाखों रुपये सरकार को राजस्व मिलती है मगर यहां स्थाई बस स्टैण्ड भी नही है और न ही कही शौचालय व युनिरल की व्यवस्था है।
वही सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों ने घेर रख लिए हैं। सब्जी और फल के ठेले दोनों तरफ की पटरियों पर लगे होने के कारण मार्ग से गुजर रहे वाहनों को पार्किंग के लिए जगह तक नहीं है। मजबूरन सड़क पर ही वाहनों को खड़ा करना पड़ता है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों में बैठने और उतरने में परेशानी होती है। दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। लोगो ने गांव में सार्वजनिक जगहों पर हो रहे अतिक्रमण हटवाये जाने व बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शिव शंकर प्रसाद गुप्ता,मोहम्मद मुमताज अली,उदय कुमार,सोनू विश्वकर्मा,रवि कुमार,अजय कुमार सहित कई अन्य लोगों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा। इस सम्बन्ध में अंचलअधिकारी निकहत प्रवीण ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है। उक्त स्थल की जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।