Aurangabad:(देव)पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण,कवायद तेज
Magadh Express:-ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव से 1 किलोमीटर दूर पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का नया नक्शा तैयार किया है।मेडिकल कॉलेज निर्माण को सरकार से मिली हरी झंडी के बाद प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गई है। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अधिकारियों के साथ पातालगंगा पहुंचे और जमीन की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों की टीम चयनित जमीन का प्रतिवेदन तैयार करेगी। जिसे बिहार सरकार को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
माना जा रहा है कि यह निरीक्षण शिलान्यास की तैयारी का ही एक हिस्सा है। पातालगंगा मठ की जमीन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने के लिए जमीन का कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज निमार्ण के लिए जमीन का मुआयना कर लिया है। जिसके बाद रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा। मेडिकल कॉलेज निर्माण के प्रावधान को गति देने लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग स्थानीय लोगों ने सरकार से की थी और मठ की 24 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज खोलने तथा 6 एकड़ जमीन मेडिकल कालेज के हॉस्टल के लिए देने की बात कही थी ।
वहीं स्थानीय समाजसेवियों के प्रयास से उस समय जमीन संबंधित कागजात और जमीन का नक्शा सीओ के माध्यम से जिलाधिकारी और सरकार को भी भेजा गया था । जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, एडीएम ललित भूषण रंजन ,डीडीसी अभेन्द्र मोहन सिंह ,डीसीएलआर ने मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए देव प्रखंड के पातालगंगा मठ और उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के अनुसार निरीक्षण किए गए क्षेत्रों को मिलाकर मेडिकल कालेज की स्थापना की संभावना जताई गई है।कई वर्षों से देव के पतालगंगा में मेडिकल कालेज की स्थापना की कवायद चल रही है।
अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए कम से कम 24 एकड़ जमीन की जरूरत है। उनके विचार से इन सभी परिसरों को मिलाकर मेडिकल कॉलेज के निर्माण के मानक अनुसार भूमि उपलब्ध हो सकती है। अभी अन्य प्रस्ताव भी इस संदर्भ में विचाराधीन है। इसमें वर्तमान देव के पातालगंगा मठ की जमीन में भी मेडिकल कॉलेज निर्माण की बात चल रही है।
अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने के लिए प्रयाप्त जगह है जिसका रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। स्थानीय बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस सुदूर इलाके में अगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बन जाता है तो इस क्षेत्र के लोगों का कल्याण हो जाएगा एवं लोगों को अपना इलाज करने के लिए 30 से 35 किलोमीटर दूरी नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि दूरी होने के कारण रास्ते में भी कई मरीज अपना दम तोड़ देते हैं।
इस दौरान बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार,समाजसेवी मदन मोहन मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र यादव, कर्मचारी रजनीश कुमार, चंदन सिंह, राजेंद्र यादव ,सुरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, भैरव यादव आदि लोग मौजूद थे।
मेडिकल कॉलेज से बढेंगे रोजगार के अवसर
देव प्रखंड के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज खुल जाने से आस पास के लोगों को रोजगार मिल सकेगा। जिले के मरीजों को भी किसी दूसरे जिले के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा। डाक्टरों की कमी की समस्या भी दूर हो सकेगी। गंभीर से गंभीर मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा। मेडिकल कॉलेज बन जाने से प्रखंड क्षेत्र में रोजगार बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा देव प्रखंड के बेढनी पंचायत के पतालगंगा टोला में मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु मठ के द्वारा दान भूमि का निरीक्षण किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेडिकल कालेज के लिए पातालगंगा मठ की जमीन को देखा गया है। करीब 27 एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया है। जमीन का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास जाएगा।
विदित है की वर्ष 2019 में भी इस भूमि में मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु हेतु राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन किसी तरह रुकावट हो गया था। अब फिर से प्रस्ताव मांगा गया है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किया गया है कि प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कालेज होगा। इसके तहत जिले में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह,भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री श्वेतांक लाल, अंचल अधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ पाताल गंगा मठ की जमीन का निरीक्षण किया।