AURANGABAD – तारापीठ मंदिर के तर्ज पर हो रहा है भव्य दुर्गा पंडाल का निर्माण
संजीव कुमार –
AURANGABAD -दुर्गा पूजा को लेकर आकर्षक व भव्य दुर्गा पंडाल का का निर्माण जारी है।इसी बिच कचहरी रोड मे देवी स्थान नवरात्रि समिति के द्वारा पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के तर्ज पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ़ लड्डू शर्मा,प्रधान संरक्षक जयशंकर शर्मा,सचिव ज्ञानदत पाण्डेय,उपाध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,कोषाध्यक्ष अंकित सिंहा आदि ने बताया कि,देवी स्थान नवरात्र समिति के द्वारा प्रति वर्ष आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जाता है।जिसमे दूसरे राज्यों से कारीगरों को बुलाया जाता है।इस वर्ष तारापीठ मंदिर के तर्ज पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।इस बार पश्चिम बंगाल से कारीगरों को बुलाया गया है जो आकर्षक रूप से पंडाल का अंतिम रूप देने मे लगे हैँ।इस वर्ष पंडाल निर्माण व पूजा मे लगभग 5 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।लोगों ने बताया कि,पूजा समिति के द्वारा पंडाल के आस पास समुचित व्यवस्था किये जाएंगे ताकि,आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।देवी स्थान से लेकर संघत रोड तक आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी।साथ ही सरकार के गाइड लाइन का हर संभव पालन किया जायेगा।बताते चलें कि, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति के प्रधान संरक्षक जयशंकर शर्मा के द्वारा मां दुर्गा की आकर्षक मूर्ति दान की गयी है।