Aurangabad:दक्षिणी उमगा मे ग्राम सभा का हुआ आयोजन,पंचायत के विकास को लेकर हुई चर्चा
संजीव कुमार –
Magadh Express: औरंगाबाद जिले में बुधवार को दक्षिणी उमगा पंचायत अंतर्गत लाल्टेनगंज गांव मे स्थित पंचायत भवन मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुखिया संध्या देवी ने की।इस दौरान पंचायत के विकास को लेकर रूप रेखा तैयार की गयी वहीं विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुखिया संध्या देवी ने बताया कि, इस बार ग्राम सभा आयोजन का मुख्य उद्देश्य है,75 वर्षों अधिक उम्र के लोगों से अनुभव को साझा कर पंचायत के विकास मे कार्य करना एवं उनकी बातों को सुनना एवं अनुभव को लोगों से साझा करना,एक पेड़ मां के नाम से 75 पौधों को लगाना एवं स्वच्छता,नशामुक्ति एवं फिट इंडिया का शपथ दिलाना।उन्होंने बताया कि, पंचायत मे विकास को लेकर वो दृढ संकल्पित हैँ।सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनका मुख्य कर्तव्य है।
बैठक के उपरांत वृक्षारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या मे पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान पूर्व मुखिया सह समाजसेवी उपेंद्र यादव,पीएनबी के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार राय,पंचायत सचिव अरबिंद कुमार,विकास मित्र सुशीला कुमारी,उप मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव,कृषि समन्वयक मुकेश कुमार अकेला,राजवंती देवी,अस्मिता देवी,धनंजय कुमार,रंजय कुमार आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।