Aurangabad: दुर्गा पूजा को लेकर मदनपुर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित,कमिटियों को दिये गये अहम निर्देश-

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना परिसर मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता मे दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।जिसमे विधिवत रूप से चर्चा के साथ कई अहम निर्देश दिये गये।इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी पूजा कमिटी के सदस्यों को निर्देश देते हुए बताया कि,डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।पकड़े जाने पर पूजा कमिटी के सदस्यों के साथ डीजे संचालक के ऊपर कानूनी कारवाई की जायेगी।हर जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि,असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।अप्रिय घटना ना घटे उसके लिए सभी पूजा कमिटी अपने स्तर से 30 सदस्यों का एक ग्रुप बनाएंगे।और वो सदस्यों हर गतिविधि पर नजर बनाये रखेंगे और किसी प्रकार की सूचना मदनपुर थाने को देते रहेंगे।

पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि, पुलिस पैनी निगाह हर गतिविधि पर रहेगी।जो पूजा पंडल कटिमी के द्वारा बनाये जायेंगे वो ध्यान रखें की सूती कपड़ों का इस्तेमाल ज्यादा करें ताकि,कोई भी अप्रिय घटना ना घटे।अगर किसी तरह की कोई सूचना प्राप्त होती है तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि पुलिस त्वरित कारवाई कर सके।इसमे पूजा समिति का सहयोग जरूरी है।बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि, दुर्गा पूजा हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है।यह त्योहार त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतिक है।इसे आपसी प्रेम और सदभावना के साथ मनाएँ।कोई भी ऐसा कार्य ना करें ताकि,किसी दूसरे की भावना आहत होती है।

कोई किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैँ तो उसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी है अन्यथा प्रशासन के द्वारा आवश्यक कारवाई की जायेगी।इस दौरान बैठब मे अधिवक्ता रविन्द्र कुमार सिंहा,मुखिया हमीद अख्तर उर्फ़ सोनू,राजद नेता रविन्द्र यादव,पूर्व मुखिया सरफराज आलम,मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव,धनंजय कुमार,ज्ञानदत पाण्डेय,लड्डू शर्मा,राकेश सिंह,धनंजय सिंह,मोहम्मद सोनू,राहुल कुमार आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *