औरंगाबाद :श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रम अधिकार दिवस का आयोजन

0
8955ba7e-ea46-4fa0-be8c-1983d514fd3d

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला निबंधन –सह- परामर्श केंद्र (DRCC) के सभागार में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गयाIजिले के प्रत्येक पंचायत से एक-एक श्रमिक इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला में उपस्थित हुए श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान गईI

उपस्थित श्रमिकों को एक दिन के मजदूरी का भुगतान एवं मार्गव्यय भी प्रदान किया गया, कार्यक्रम में बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 7 श्रमिकों के आश्रितों को स्वीकृत्यादेश की प्रति प्रदान की गईI


बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना अंतर्गत मृत प्रवासी श्रमिक के श्रमिकों को ₹1 लाख का चेक उप श्रम आयुक्त मगध प्रमंडल गया द्वारा प्रदान किया गयाI इसके अतिरिक्त बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत दो श्रमिकों को विवाह सहायता 7 श्रमिकों के बच्चों को 10वीं एवं 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर नकद पुरस्कार, 10 श्रमिकों को साइकिल अनुदान एवं एक श्रमिकों को पितृत्व लाभ प्रदान किया गयाI साथ ही 10 निबंधित निर्माण श्रमिकों को निबंधन कार्ड के प्रति वितरित की गईI इस कार्यक्रम में उप श्रम आयुक्त मगध प्रमंडल गया, श्रम अधीक्षक औरंगाबाद, जिला नियोजन पदाधिकारी औरंगाबाद, प्रबंधक DRCC BMS के अध्यक्ष एवं जिला मंत्री, सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहेI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed