औरंगाबाद :सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र हरि बीघा पर मेहंदी,रंगोली ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

0
f9373a91-c3a8-4e52-b7da-1d78754b49d2

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड में सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मदनपुर श्रीमती स्नेहा सिंह द्वारा किया गया।सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र हरि बीघा पर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जैसे मेहंदी,रंगोली ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता। इसमें लगभग 32 किशोरियों ने भाग लिया। महिला पर्यवेक्षक सबीना परवीन द्वारा 12 चयनित किशोरियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

चयनित किशोरियों का नाम अर्चना कुमारी खुशी कुमारी फर्स्ट खुशी कुमारी सेकंड अंजली कुमारी पूजा कुमारी सोनी कुमारी स्वीटी कुमारी रश्मि कुमारी विनीता कुमारी रूपा कुमारी और प्रिया कुमारी है. इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केदो को बेहतर पोषण और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा ईसीसी के लिए मजबूत करने हेतु जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed