औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण ,कहा -।सदर अस्पताल में अगले 60 दिन के अंदर संरचनात्मक सुधार लाना है
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया जिसमे उनके द्वारा सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण हेतु कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की स्थलीय जांच की गई।जांच के दौरान उनके ब्लड बैंक में पानी लीकेज मरम्मती कार्य, एनआरसी में फर्श का कार्य, मुख्य द्वार पर शेड मरम्मती तथा प्रसव कक्ष के आसपास की संरचना तथा साफ सफाई के कार्य को देखा गया और इसे शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।अस्पताल परिसर में चल रहे अन्य कार्य जैसे बायोमेडिकल वेस्ट से संबंधित बकेट, वेस्ट का उठाव करवाना, सभी यूनिट के लिए साफ सफाई का चेकलिस्ट, लाइट , वार्ड और कमरे के रोशनदान, सर्जरी वार्ड रूम का दरवाजा, खिड़की और दीवार मरम्मती के कार्य तथा अन्य कार्यों की समीक्षा की गई।
इन सभी कार्यों को अपने टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण होने हेतु LAEO, डीपीओ, हॉस्पिटल मैनेजर, डीपीएम हेल्थ तथा अन्य संबंधित पदाधिकारीयों को कहा गया।जिला पदाधिकारी द्वारा नए रोड के कार्य को देखा गया और इसे शीघ्र पूर्ण कराने के लिए कहा गया। साथ ही जीविका दीदी की रसोई के कार्य को भी देखा गया।सदर अस्पताल में अगले 60 दिन के अंदर संरचनात्मक सुधार लाना है जिसके लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे है। वर्तमान में नए भवन निर्माण के कारण समस्याएं आ रही है, जिस पर भी यथा संभव नागरिक सुविधा बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करने के लिए कहा गया है।