औरंगाबाद :मेडिकल टीम द्वारा नि:शक्त व दिव्यांग मतदान कर्मियों का किया गया जांच

0

मगध एक्सप्रेस :-आगामी नगरनिकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा नि:शक्त व दिव्यांग मतदान एवं मतगणना कर्मियों को चुनाव कार्य से अलग रखने के लिए कार्मिक प्रबंधन कोषांग के अंतर्गत दो डॉक्टरों की टीम गठित कर उनकी शारीरिक जांच करवाई गई। नगर भवन औरंगाबाद में आयोजित जांच शिविर में डॉक्टर रविरंजन , जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी औरंगाबाद तथा डॉक्टर कुमार महेंद्र प्रताप, जिला गैर संचारी पदाधिकारी औरंगाबाद की टीम ने कुल 74 प्राप्त आवेदनों में से 73 को सही मानते हुए उनका नाम चुनाव कार्य से मुक्त करने की अनुशंसा की।गौरतलब है की कार्मिक प्रबंधन कोषांग द्वारा मतदान एवं मतगणना पदाधिकारियों का डाटाबेस तैयार कर उनकी प्रतिनियुक्ति चुनाव कार्य में करते हैं। प्रथम प्रशिक्षण के बाद उन सभी निःशक्त या दिव्यांग कर्मियों को चुनाव कार्य से विमुक्त कर दिया जाता है जिनकी नियुक्ति चुनाव कार्य के लिए रैंडेमली तरीके से हो जाता है। डॉक्टरों की टीम सभी आवेदकों का फिटनेस जांच कर चुनाव कार्य से विमुक्ति हेतु अनुशंसा करते हैं।


उक्त कार्य को पूरा कर सभी प्रतिवेदन प्राप्त करने हेतु अमृत कुमार ओझा, सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा कोष औरंगाबाद एवं संजय कुमार , जिला कल्याण पदाधिकारी औरंगाबाद की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही टीम को सहयोग करने हेतु सहायक शिक्षक संतोष कुमार एवं मनीष देव को लगाया गया था।
इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधन कोषांग के सहयोगी कर्मी रियाज अहमद, चंद्रशेखर कुमार सिंह, रूपेश कुमार एवं प्रशिक्षण कोषांग के मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, शशिधर सिंह, सैयद मोहम्मद दायम, कुंदन कुमार , अजीत कुमार, अखिलेश शर्मा, अंकित कुमार, अमित भास्कर, नरेश सिंह, कमलेश ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *