औरंगाबाद :[नवीनगर ]सुपरवाइजर द्वारा आंगनबाड़ी सेविका को शोषण के विरूद्ध दिया आवेदन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन जिला शाखा औरंगाबाद के तत्वावधान में जिला महासचिव रंजीत कुमार सिंह एवं संरक्षक उपेंद्रनाथ शर्मा के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस औरंगाबाद को एक आवेदन दिया गया है। जिसमें महिला सुपरवाइजर के द्वारा जिले में हो रहे अनियमितता और सेविका के शोषण के संबंध में बताया गया है। इस आवेदन में लिखा गया है कि जिले के सभी प्रखंड खासकर नवीनगर प्रखंड में महिला सुपरवाइजर के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का सपोर्टिंग सुपरविजन करने की प्रावधान है जबकि उनके द्वारा मात्र 10 मिनट में केंद्र का सभी जांच एवं सेविका को नहीं समझ आने वाले विषय में यूट्यूब से देखकर काम करने की बात कही जाती है।आवेदन मे आरोप लगाया है कि इन लोगों के द्वारा सेविका सहायिका को बंधुआ मजदूर से भी वदतर समझा जाता है।
वहीं नवीनगर प्रखंड में अन्नप्राशन एवं गोद भराई की नियमानुसार जांच महिला पर्यवेक्षिका द्वारा नहीं की जाती है। यहां एक दिन में 10 से 11 सेंटर की जांच की जाती है। जबकि नियमावली के अनुसार एक दिन में मात्र तीन केदो का जांच करना है। आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका के अकाउंट में 10000 रुपये भेजा गया है। जबरन सेविका से चयन मुक्ति का भय दिखाकर कार्यालय कर्मियों के द्वारा पैसा वसूला गया और जिला से पेंटर भेज कर केंद्र का कार्य का खाना पूर्ति की गई है।वहीं नवीनगर प्रखंड में विशेष रूप से जांच करने की मांग की गई है।वहीं नवीनगर प्रखंड में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजना आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पर गैस सिलेंडर आपूर्ति में बहुत बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया गया है।आवेदन मे यह भी कहा गया है कि संपूर्ण प्रखंड में आज भी जलावन से खाना पकाया जाता है इसके साथ ही अन्य कई आरोप लगाए गए हैं।संरक्षक उपेंद्रनाथ शर्मा ने बताया है की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को सौप गए ज्ञापन मे मुख्य बिंदुओं पर विशेष जांच करते हुए सेविकाओं को मानसिक गुलामी एवं उत्पीड़न से बचाने की अपील की गई है।