औरंगाबाद : [नवीनगर]अवैध हथियार और कारतूस के साथ पांच गिरफ्तार ,मोबाइल में रखे फोटो जांच के बाद तह तक पहुंची पुलिस
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में सदर एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है की पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार नवीनगर थाना सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती में थे। गश्ती के क्रम में दिनांक-19. 39.24 को सुबह समय करीब 04:10 नैनो होटल के पास पहुँचा तो एक टेम्पू से उतरकर चार व्यक्ति जा रहे थे जो पुलिस गाड़ी को देखकर घबड़ा गये। संदेह के आधार पर चारो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. पीयूष कुमार पे०-अजय कुमार सिंह सा०-खैना नोनिया बिगहा थाना-रिसियप 2. रविरंजन कुमार उर्फ रवि कुमार पे०-जयकिशोर सिंह सा०-महीबिगहा 3. अमित कुमार पे०-स्व० उमेश सिंह सा०-सोनवर्षा 4. राजकुमार पे० राजन राम सा०-नवीनगर स्टेशन कॉलोनी तीनो थाना-नवीनगर सभी जिला औरंगाबाद बताये। चारो व्यक्ति को पूछताछ हेतु थाना पर लाया गया।
पूछताछ के क्रम में पीयूष कुमार के पास से बरामद एक सैमसंग कंपनी के मोबाईल में एक देशी कट्टा फोटो के साथ पीयूष कुमार, रविरंजन कुमार एवं अमित कुमार का फोटो खिचवाया हुआ पाया गया। इस संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि देशी कट्टी रंजीत कुमार सिंह पे० रामाश्रय सिंह सा०-जनकपुर पोखरा थाना-नवीनगर का है। इस सूचना पर छापामारी दल का गठन कर दिनांक 20.09.2024 को रंजीत रंजीत कुमार के घर पर छापामारी किया गया। रंजीत कुमार घर पर उपस्थित मिले। रंजीत कुमार के पॉकेट से एक मोबाईल फोन मिला जिसमे एक पिस्टल, दो देशी कट्टा. 26 पीस गोली तथा तीन बुलेट, तीन चाकू, दो तलवार का फोटो पाया गया। रंजीत कुमार के द्वारा इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
तलाशी लेने पर रंजीत सिंह के घर सीढी के उपर बने छोटे से कमरा के उपर रखे करकट में छिपाकर रखे झोला में एक देशी कट्टा, 16 जिंदा कारतूस एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसे जप्त किया गया। रंजीत कुमार से पूछताछ करने पर बताये कि हथियार के साथ दिख रहा फोटो में दूसरा व्यक्ति विवेक कुमार पे०-संतोष ठाकुर सा०-जनकपुर – जनकपुर पोखरा है। विवेक कुमार के घर पर छापामारी करने पर विवेक कुमार घर पर नहीं पाये गये। इस संदर्भ में नवीनगर थाना कांड सं0-241/24 दिनांक-20.09.2024 धारा-25 (1-बी) a/25 (9)25(1)(a)/26/35 Arms Act दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार लोगो के नाम . पीयूष कुमार पे०-अजय कुमार सिंह सा०-खैना नोनिया बिगहा थाना-रिसियप 2. रविरंजन कुमार उर्फ रवि कुमार पे०-जयकिशोर सिंह सा०-महीबिगहा 3. अमित कुमार पे०-स्व० उमेश सिंह सा०-सोनवर्षा 4. राजकुमार पे०-राजन राम चारो सा०- नवीनगर स्टेशन कॉलोनी 5. रंजीत कुमार पे० रामाश्रय सिंह सा०-जनकपुर पोखरा सभी थाना-नवीनगर सभी जिला-औरंगाबाद है ।
बरामदगी-एक देशी कट्टा, 16 जिंदा कारतूस एवं 03 जिंदा कारतूस तथा 4 मोबाईल है ।
पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारियों में नरेन्द्र प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष, नवीनगर थाना। संजय कुमार, पु०अ०नि०, नवीनगर थाना। जितेन्द्र कुमार, नवीनगर थानाप्र०पु०अ०नि० सुचित्रा कुमार, नवीनगर थाना। सि0/1923 सोनू कुमार, सि0/846 राहुल कुमार पासवन, सि०/22 नितिश कुमार, सि०/396 अनुज कुमार सिंह, सि०/1405 शिवशंकर चौधरी, सि०/1449 सिकंदर कुमार, नवीनगर थाना शामिल रहे ।