Aurangabad:तिलौथू में शुरू हुआ एनसीसी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर,400कैडेड्स ले रहे भाग

0

Magadh Express:13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के तत्वाधान में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर XIII का राधा शांता कॉलेज तिलौथू (रोहतास )में दिनांक 9 सितंबर 24 में हुआ शुभारंभ I

दिनांक 9 सितंबर 2024 से 18 सितंबर 2024 तक चलने वाली कैंप का कैंप कमांडेड राजकुमार सिंह के द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया I इस कैंप में औरंगाबाद, रोहतास, आरा, बक्सर, गया एवं बिहार शरीफ के लगभग 400 एनसीसी कैडेट (लड़के एवं लड़कियों) एवं 5 एएनओ भाग ले रहे हैं I इस शिविर में सभी कैडेट को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें मुख्यतः ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग, गेम साहित्य एवं विभिन्न प्रशिक्षण के बारे में बताया जाएगा I इसके साथ ही विशेष रूप से फायर ब्रिगेड, उड़ान, आरटीओ, एआरो, आपदा प्रबंधन पोक्सो एक्ट एवं मेडिकल टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही साथ इस शिविर में ग्रुप मुख्यालय स्तर पर बेस्ट कैडेट का एवं सेकंड बेस्ट कैडेट (SD, SW, JD, JW) का चयन किया जाना हैI

        इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कैडेट में नई ऊर्जा और उत्साह का विकास होगा जो आगे चलकर ए, बी, सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने में काफी लाभदायक होगा, इसके उपरांत एनसीसी कैडेट भारतीय सेना में शामिल होने के लायक होंगे एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ में सफलता प्राप्त करने में आसानी होगा I

इस प्रशिक्षण शिविर की तैयारी का जायाजा लेते हुए समादेसी पदाधिकारी कर्नल राजकुमार सिंह ने बताया कि इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कैडेट विभिन्न प्रशिक्षण को प्राप्त करें एवं उनका उचित लाभ उठाएं, साथ ही डिप्टी कैंप कमांडेड प्रदीप तक्षक ने भी प्रशिक्षण शिविर की तैयारी का ज्यादा लेते हुए बताया कि एनसीसी सेना की एक लघु इकाई हैI

इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, एएनओ, सीटीओ बटालियन के सूबेदार मेजर विराट टोपो के साथ-साथ बटालियन और कॉलेज के अन्य सैन्य एवं असैन्य कर्मी उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed