औरंगाबाद :देव नगर पंचायत कार्यालय में बजट सत्र को लेकर बैठक ,वितीय वर्ष 2024-2025 में कुल अनुमानित प्राप्ति 30 करोड़ रूपये है एवं कुल 27 करोड़ 14 लाख अनुमानित व्यय का उपबंध, पढ़ें पूरी खबर

0

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत स्थित कार्यालय भवन में आज देव नगर पंचायत के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे । बैठक में बजट सत्र 24-25 पर गहनता से चर्चा की गई ।बैठक में सभी वार्ड पार्षद सदस्यो ने अपनी अपनी क्षेत्र से विकास कार्यों को लेकर योजनाओं का चयन कर बैठक में रखा ।सभी वार्ड पार्षदों ने अपने लेटरपैड पर योजनाओं को लिखित रूप से जमा किया ।जिसके बाद प्रक्रिया के तहत बैठक में योजनाओं पर चर्चा करते निर्णय लिया गए । बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बजट सत्र के बारे में जानकारी दी और कहा कि वितीय वर्ष 2024-25 के बजट का मुख्य सारांश इस प्रकार है।

वर्ष 2024-25 का बजट निकाय की सभी शाखाओं से प्राप्त आंकड़ों जिसमे वितीय वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 के माह दिसम्बर तक के वास्तविक आय व्यय एवं अगले वर्ष अर्थात वर्ष 24-25 में संभावित आय व्यय के आंकड़ों को संकलित कर तैयार किया गया है ।बजट वर्ष 2024-2025 के प्रस्तावित बजट में अनुमानित प्रारंभिक शेष (राशि करोड में)1 करोड़ 20 लाख तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2024 2025 में 28 करोड़ 39 लाख अनुमानित आय प्राप्ति का उपबंध किया गया है। इस प्रकार वितीय वर्ष 2024-2025 में कुल अनुमानित प्राप्ति 30 करोड़ रूपये है एवं कुल 27 करोड़ 14 लाख अनुमानित व्यय का उपबंध किया गया है। इस प्रकार कुत अनुमानित अवशेष राशि 20करोड़ 45 लाख रहने का अनुमान है।निकाय के सभी बैंक खातों में उपलब्ध प्रारम्भिक शेष एवं वर्ष में प्राप्त होने राशि तथा बजट में दिखाये गए कुल भुगतानो के बीच संतुलन स्थापित करने का प्रयास किया गया है ।

वहीं अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील ने कहा कि पूंजीगत व्यय के अंतर्गत नगर पालिका के नए लैंड फिल साईट जमीन हेतु क्रय, मार्केट काम्प्लेक्स, सामुदायिक भवन, शवदाह गृह सहित मोक्षधाम, शहरी गरीबो के लिए बहुमंजिला आवासन, स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम, कम्पोस्ट प्लांट, पुस्ताकलय, रेन बसेरा, ओल्डऐज होम, पार्क, वेंडर जोन, सामुदायिक शौचालय, सड़क और पुल, ड्रेनेज, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, नगर पालिका ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन- संयंत्रों एवं मशीनरी -सफाई उपकरण, वाहन, कार्यालय एवं अन्य उपकरण, फर्नीचर, फिक्स्चर, फिटिंग और विद्युत उपकरण, निपटान के तहत संपत्ति इत्यादि मद में खर्च के लिए करीब 16 करोड़ 10 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।

जिसमे नगर पालिका के नए भूमि क्रय एवं प्रशासनिक भवन हेतु 1 करोड़ 70 लाख, मार्केट काम्प्लेक्स 50 लाख, सामुदायिक भवन 50 लाख, रैन बसेरा 30 लाख शवदाहगृह 30 लाख, शहरी गरीबो के लिए बहुमंजिला आवासन 50 लाख, सम्राट अशोक भवन 30 लाख, वेंडर जोन 30 लाख, रोड एवं नाला निर्माण हेतु 6 करोड़, जलापूर्ति प्रणाली एवं जल जीवन हरियाली योजना हेतु 1 करोड़ 40 लाख, पब्लिक लाइट हेतु 10 लाख, सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय हेतु 1 करोड़ 30 लाख, डस्ट बिन क्रय 50 लाख, इत्यादि खर्च करने का उपबंध किया गया है।इस बैठक में वार्ड पार्षद पंकज कुमार,प्रवीण सिंह,रीना देवी,सूरज कुमार, सुमन सिन्हा,पुष्पांजलि सिंह,रविरंजन कुमार,शशि प्रभा देवी,करिश्मा कुमारी, अंजू देवी, सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed