औरंगाबाद :बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत औरंगाबाद जिले में कुल 1121 लाभुकों का चयन,चयनित 05 (पांच) लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 50,000.00 (पचास हजार) रूपया की राशि का डमी चेक दिया गया
मगध एक्सप्रेस :- माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों को चेक वितरण तथा उद्योग विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। इसके साथ ही इस योजना का लाभ स्वरोजगार की चाहत रखने वाले निम्न आय वर्ग के लोगों को मिलना शुरू हो गया है। श्री संदीप पौंड्रिक अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना सहित उद्योग विभाग द्वारा संचालित कई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत औरंगाबाद जिले में कुल 1121 लाभुकों का चयन किया गया है।
जिला पदाधिकारी के कक्ष में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित एक संक्षिप्त सामारोह में उप विकास आयुक्त श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह द्वारा चयनित 05 (पांच) लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 50,000.00 (पचास हजार) रूपया की राशि का डमी चेक दिया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मो० अफ्फान एवं उद्योग विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस योजना में सभी लाभुकों को कुल तीन किस्त में दो लाख रूपये की राशि अपना उद्यम स्थापित करने के लिए दी जा रही है। श्री मुकेश पासवान, श्री अवधेश कुमार सिंह, मो० तसलीम आरिफ, श्रीमती काजल कुमारी, श्रीमती रेणु देवी एवं श्री रोहित कुमार को क्रमशः ऑटो गैरेज, आटा सत्तु बेसन, चमड़े का जुता, आई०टी० बिजनेश, रेडिमेड वस्त्र निर्माण एवं गेट ग्रिल निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि दी गई। इसके साथ ही औरंगाबाद जिले में इस योजना का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उदेश्य निम्न आय वर्ग के लोगों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए शत-प्रतिशत अनुदान पर राशि उपलब्ध कराना है। जिससे न सिर्फ रोजगार सृजन होगा बल्कि लोगों के आय में वृद्धि होगी एवं राज्य का आर्थिक विकास होगा। उन्होंने लाभुकों को पूरी तरह समर्पित होकर कड़ी मेहनत करके अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक चलाने का आहवान किया। जिससे प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी सफल उद्यमी हो सके।महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, औरंगाबाद ।