औरंगाबाद :शराब तस्करों के मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम, सोन दियरा से शराब बरामद,3000 किलो महुआ पास विनष्ट,उपकरण बरामद

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस ने थाना क्षेत्र के नाऊर छठ घाट के समीप सोन डीला में छापेमारी अभियान चलाकर शराब को बरामद किया है। पुलिस के छापेमारी अभियान के दौरान शराब तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी के लिए तस्कर हर दिन कोई नया तरीका खोजते हैं। प्रदेश में तालाबों से तो शराब की बोतलें पहले भी बरामद हो चुकी हैं, लेकिन शराब तस्कर शराब बनाने व छिपाने के लिए अब सोन डीला का भी इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला नवीनगर थाना क्षेत्र के नाऊर सोन दियरा में देखने को मिला, जब पुलिस ने नदी के पास शराब बरामद की।

मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सोन दियरा मे शराब का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर सोन दियरा में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान छुपा कर रखें 55 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब को बरामद किया गया। तथा 3000 किलो महुआ पास मौके पर विनष्ट किया गया।

मौके से शराब बनाने के उपकरण को भी जप्त किया गया। तस्कर पुलिस पकड़ से बाहर है। शराब तथा शराब बनाने के उपकरण को जप्त कर थाना लाया गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शराब बरामदगी के बाद शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *