औरंगाबाद :पिस्टल के साथ 2 युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के इंद्रपूरी ब्रिज के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान औरंगाबाद जिला के बडेम ओपी थाना क्षेत्र के ससना गांव निवासी अभिषेक कुमार व अंशु कुमार के रूप में की गई है। मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष प्रभुनाथ प्रकाश ने बताया की पी एस आई कुणाल कुमार पुलिस बल के साथ इंद्रपूरी ब्रिज के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार युवक वहां पहुंचे जिसपर पुलिस ने बाईक सवार को रुकने का इशारा किया इस पर बाईक सवार बाईक तेज कर भागने लगा। जिसपर पुलिस ने तत्परता से बाईक सवार की पीछाकर पकड लिया। जिस पर युवक की तलाशी के क्रम मे कमर मे छुपाकर रखा पिस्टल और कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। मौके से पल्सर बाईक को भी जप्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।