औरंगाबाद :पुलिस दिवस पर मदनपुर पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -बिहार पुलिस दिवस पर बुधवार को मदनपुर थाना की पुलिस ने क्षेत्र मे लोगों के बिच जन जागरूकता अभियान चलाया।पुलिस – पब्लिक के बिच बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने के आह्वाहन के साथ अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने मे सहयोग,क्षेत्र मे आपसी सौहार्द बनाये रखने एवं पुलिस द्वारा आम लोगों के हित मे दी जाने वाली सुविधाओं के विषय मे जागरूक किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि,जनता का विश्वास हासिल करना हमारा संकल्प है।
उन्होंने बताया कि,वर्ष 2024 के लिए बिहार पुलिस के पांच प्रण निर्धारित किये गये हैँ जिसमे शिकायत दर्ज कर वादी को प्राप्ति रशीद उपलब्ध कराना,महिला अपराध की सुनवाई से लेकर करवाई के लिए 112 पर डायल करना,नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन ,टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हिंसक अपराधों का उद्भेदन,अनुसन्धान का निष्पादन,आपातकालीन स्थिति मे बिहार के हर हिस्से मे डायल 112 की सुविधा,महिला अपराध एवं रंगदारी के विरुद्ध जीरो टॉलेरेन्स आदि शामिल है।इस दौरान थाना के एसआई कन्हाई सिंह,अनुप कुमार,एएसआई संतोष कुमार,फारुख अंसारी आदि लोगों ने जन जागरूकता अभियान मे शामिल रहे।