औरंगाबाद :27 से 31 मार्च तक होगी सीता राम विवाह महोत्सव,27 मार्च को तिलक,28 मार्च को मंडप पूजन ,29 मार्च को बारात का नगर भ्रमण , 30 मार्च को श्रीराम सीता का विवाह तथा 31 मार्च को श्रीराम कलेवा का आयोजन

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के गजना धाम परिसर में गजना न्यास समिति की बैठक आयोजीत की गयी। बैठक की अध्यक्षता महंत अवध बिहारी दास ने की तथा संचालन समिति सचिव सिद्देश्वर विधार्थी ने किया। बैठक में कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में सर्व सम्मति से 27 से 31 मार्च तक श्री राम सीता विवाह समारोह तथा 15 से 24 मार्च तक श्री सीताराम नाम जप नवाह यज्ञ तथा परंपरागत विवाह गीत एवं रामायण आधारित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन का निर्णय ग़जना न्यास समिति की बैठक में लिया गया। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी 27 से 31 मार्च तक श्री राम सीता विवाह का आयोजन किया जाएगा।

इसके अंतर्गत 27 मार्च को तिलक,28 मार्च को मंडप पूजन ,29 मार्च को बारात का नगर भ्रमण , 30 मार्च को श्रीराम सीता का विवाह तथा 31 मार्च को श्रीराम कलेवा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रामार्चा पूजा, परंपरागत विवाह गीत प्रतियोगिता एवं रामचरितमानस पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा । इसमें स्थानीय छात्र – छात्राओं को मंच प्रदान किया जाएगा तथा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा । इसके पूर्व 15 से 24 मार्च तक श्री सीताराम नाम जाप नवाह यज्ञ का कार्यक्रम किया जाएगा । जिसमें स्थानीय कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान बैठक में न्यास समिति के सदस्य कर्मदेव रजवार, मिथिलेश चंद्रवंशी, अरुण कुमार सिंह, अरुण मेहता ,अरविंद कुमार सिंह समेत कई अन्य लोग मौजुद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *