औरंगाबाद :अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त,चालक फरार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर मे अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग व पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन फिर अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। धड़ल्ले से क्षेत्र में अवैध बालू खनन का खेल जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। जबकि छापेमारी की भनक लगते ही अवैध बालु लदा ट्रैक्टर सड़क पर खडा कर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा । घटना नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव के समीप की है। यह कार्रवाई पी एस आई सुबोध कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध तरीके से बालू खनन कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है।
सूचना के फौरन बाद अधिकारी छापेमारी करते हुए उक्त गांव के समीप पहुंचे। जहां से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। वही चालक मौके से भागने मे सफल रहा।मामले में माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी। जिसमें सोरी गांव मुख्य सड़क के रास्ते के समीप से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।अवैध बालू लोड कर ट्रैक्टर के माध्यम जो अन्यत्र जगह ले जाया जा रहा था। वहीं पुलिस प्रशासन को देख कर चालक फरार होने में सफल रहा। बालू और वाहन जब्त कर इसकी सूचना खनन और परिवहन विभाग को आगे की कार्रवाई हेतु भेजी जा रही है।