औरंगाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर देव में बीजेपी जिलाध्यक्ष ने की बैठक ,तैयारियों को लेकर चर्चा

0
65274b0f-bc47-4a3c-8037-18628422e2f8

मगध एक्सप्रेस :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के औरंगाबाद आगमन को लेकर तैयारी से सम्बंधित बैठक देव मंडल अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल के आवास पर जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह की उपस्थिति में चर्चा किया गया । प्रधानमंत्री के औरंगाबाद आगमन पर सभी गांवों के लोगो को आमंत्रित करने का संकल्प लिया गया । नरेंद्र मोदी के राष्ट्र हित मे किये गये कार्यो से लोगो मे काफी उत्साह है । युवा , किसान , महिला प्रायः सभी वर्ग के लोगो मे मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर उत्साह है ।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसान सम्मान निधि , उज्ज्वला योजना , महिलाओं के इज्जत की रक्षा के लिये शौचालय निर्माण , प्रधानमंत्री आवास निर्माण , महिला सशक्तिकरण को लेकर उधमी योजना , लोकसभा – विधानसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण , मस्लिम महिलाओं के सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिये तीन तलाक जैसे कानून की समाप्ति , सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पुनर्स्थापना के लिये भव्य राम मंदिर निर्माण , काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण , केदार नाथ पुनरुद्धार , आर्थिक आत्मनिर्भरता के साथ दुनिया मे भारत 5 वाँ अर्थव्यवस्था बन कर उभर रहा ।

गरीबो को दिये जा रहे मुफ्त अनाज की उपलब्धता जैसे कार्यो को लेकर अब युवा , किसान , गरीब , महिला सभी वर्ग लोगो के बीच मोदी की गारंटी की विश्वसनीयता बढ़ी है । देव से 11 हजार से अधिक लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे । तैयारी बैठक में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता , मंडल उपाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह , व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक नवल किशोर गुप्ता , पूर्व मुखिया सह पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा नंदकिशोर मेहता उर्फ बराती , दीपक कुमार सिंह , रंजीत गुप्ता , चन्दन कुमार , सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed