औरंगाबाद :[रफीगंज ]क़ब्रिस्तान घेराबंदी और रास्ता विवाद को लेकर शांति समिति की बैठक,शांति समिति में एक पक्ष के लोग रहे शामिल ,एक पक्ष नदारत

0
3486d78a-e043-405d-b9a6-aeb22c013dff

रफीगंज

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र के नराइच गांव में क़ब्रिस्तान घेराबन्दी एवम रास्ता विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित की गई।अध्यक्षता अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह एवम संचालन इंस्पेक्टर मधु कुमारी ने किया। गांव में कुछ दिन पूर्व दो समुदायों में कब्रिस्तान घेराबंदी एवम रास्ता को लेकर विवाद हुयी थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों से 38 नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था।

निवर्तमान अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि नराइच में थाना संख्या 731 खाता संख्या 66 खेसरा 430 रकवा 66 डिसमिल जो सर्वे खतियान से गैरमजरूआ आम किस्म कब्रिस्तान घेराबंदी के मामले को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया। नए अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने दोनों समुदायों को शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों से अपील किया।

बैठक में गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए एवं हिंदू समुदाय से एक भी लोग इसमें शामिल नही हो पाये।पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक दोनों पक्षों के लोग बैठक में शामिल नहीं होंगे तब तक मामले का निष्पादन नहीं हो पाएगा।जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को लेकर 11 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया।जिसमें दोनों समुदायों के लोगों से कहा गया कि दोनों समुदाय अपने -अपने लोगों से बातचीत कर 5 मार्च तक पदाधिकारियों को सूचना देंगे।उसके बाद वरीय पदाधिकारियों द्वारा मामले का निष्पादन किया जायेगा।

इस मौके पर कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम,रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली,ए एस आई शेरे अली खान,जिला पार्षद प्रदीप चौरसिया,भाजपा नेता शंकर दयाल सिंह,जदयू जिला कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह,जद यू प्रखंड अध्यक्ष सुनील वर्मा,चेवं मुखिया प्रतिनिधि जैनुल अंसारी,बघौरा मुखिया प्रतिनिधि अनुज सिंह,अरथुआ मुखिया बिदाई देवी,जे ई अक्षय लाल सिंह,लोजपा नेता रंधीर सिंह,पंचायत समिति मो एहसान,उप मुखिया नरेश वर्मा, मो सुहैल,वार्ड पार्षद प्रतिनिधी माहिद खान,मो कैशर,मुन्ना कुमार,मो असलम एवम अन्य समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed