औरंगाबाद नगर परिषद :नगर अध्यक्ष पद के लिए भारी संख्या में समर्थकों से साथ थार पर सवार होकर नामांकन के लिए पहुँची महिला उम्मीदवार पूनम गुप्ता ,कहा – बिहार का सबसे खूबसूरत नगर परिषद बनेगा औरंगाबाद

0

औरंगाबाद नगर परिषद चुनाव 2022 के लिए नामांकन का दौर जारी है । औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र से नगर अध्यक्ष पद की महिला उम्मीदवार पुनम गुप्ता ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया और कहा औरंगाबाद नगर परिषद को बिहार का सबसे खूबसूरत नगर परिषद बनाना ही हमारा लक्ष्य है ।

नामांकन रैली

शुक्रवार को पुनम गुप्ता नामांकन के लिए जब फार्म स्थित अपने आवास से निकली तो लोगो का हुजूम इनके साथ था । एक तरफ बाइक पर सवार समर्थक थे तो दूसरी तरफ महिलाओं का जत्था पुनम गुप्ता जिंदाबाद के नारों के साथ औरंगा बाद कि सड़कों पर उद्घोष करता आगे बढ़ रहा था । ढोल ,सिंघा जैसे वाद्य यंत्रों की ध्वनि ,घोड़ा सभी पुनम गुप्ता की नामांकन रैलि को भव्य बना रहा था तो थार पर सवार पूनम गुप्ता और लक्ष्मी गुप्ता औरंगाबाद बाजार से होते हुए नामांकन के लिए समाहरणालय की ओर बढ़ रहे थे ।

नगर परिषद औरंगाबाद से नगर अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी पुनम गुप्ता और लक्ष्मी गुप्ता

समर्थकों के जत्था के साथ पूनम गुप्ता रमेश चौक पर पहुँची जिसके बाद जुलूस को वहीं छोड़ नामांकन के लिए समाहरणालय पहुँची जहाँ उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया । इस दौरान हम पार्टी के नेता सुनील चौबे , प्रोफेसर संतोष कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

ढोल सिंघा के साथ निकला नामांकन जुलूस

नामांकन दाखिल करने के बाद पूनम गुप्ता ने कहा कि हमारे पति अक्सर व्यवसाय के लिए अन्य शहरों मे जाते रहते रहते है । इस दौरान जब वे इन्दौर गए तो वहाँ काफी साफ सुथरा शहर देखा । लौटकर आये तो कहा कि हमारा अपना शहर इतना साफ क्यों नहीं हो सकता है।उन्होंने कहा की जनता का समर्थन मिल रहा है । अगर जनता का आशीर्वाद भी मिलता है तो औरंगाबाद को बिहार का सबसे सुंदर शहर बनाउंगी ।

वहीं लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य औरंगाबाद का विकास है । औरंगाबाद में प्लानिंग के साथ काम करने कि जरूरत है जिसका खाका भी हमने तैयार किया है । हम अपना मेनोफेस्टो भी लेकर आ रहे है जिसमे नगर परिषद को बेहतर बनाने के लिए कई चीजें शामिल है । उन्होंने कहा कि जनता जिस उत्साह के साथ समर्थन कर रही है उससे पूरी उम्मीद है कि औरंगाबाद बदलाव के साथ जाएगा और नगर परिषद औरंगाबाद को बिहार का सबसे सुंदर नगर परिषद बनाने में हमारा सहयोग करेगा ।

नामांकन के बाद पूनम गुप्ता ,लक्ष्मी गुप्ता व अन्य

वहीं हम पार्टी के नेता सुनील कुमार चौबे ने कहा कि लक्ष्मी गुप्ता व्यवसायी है और औरंगाबाद में अपना कई व्यवसाय लगाकर लोगो को रोजगार देने का काम किया है । इन्होंने औरंगाबाद के लोगो को रोजगार देने का काम किया है ।आगे भी ये निश्चित ही औरंगाबाद नगर परिषद को विकास के पथ पर लेकर जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *