नगर परिषद औरंगाबाद : अध्यक्ष पद से अनिल ओड़िया तो उपाध्यक्ष पद से किशोर कुमार ने किया नामांकन , महिलाओं के लिए अलग पार्क बनेगा -अनिल ओड़िया
औरंगाबाद नगर परिषद चुनाव को लेकर जारी नामांकन की प्रक्रिया में आये दिन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा रहा है । शुक्रवार को भी भारी तादात में अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित पार्षद पद के लिए कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाख़िल किया ।
औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष पद हेतु अनिल गुप्ता उर्फ अनिल ओड़िया ने अपना नामांकन दाखिल किया । अनिल गुप्ता भारी संख्या में समर्थको के साथ समाहरणालय पहुँचे और अपना नामांकन दाखिल किया । सड़को पर अनिल ओड़िया के समर्थक जोरदार नारे लगाते दिखे तो वहीं अनिल ओड़िया के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम भी दिखा । औरंगाबाद बीजेपी के कई चेहरे अनिल गुप्ता के समर्थन में दिखा ।
नामांकन के बाद अनिल गुप्ता ने कहा कि औरंगाबाद में बेहतर विकास की जरूरत है । उन्होंने जाम की समस्या खत्म करने की बात कही तो महिलाओं के लिए अलग से पार्क बनवाने की बात कही । अनिल ओड़िया ने कहा कि औरंगाबाद नगर परिषद लूट का अड्डा बन चुका है । यहां विकास के नाम पर लोगो को बेवकूफ बनाया गया है । अनिल ओड़िया ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।औरंगाबाद में इस बार बदलाव की बयार बह रही है और फैसला जनता को अपने वोट से करना है ।
बाजारीकरण भूल गया नगर परिषद – किशोर कुमार
औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र से उपाध्यक्ष पद हेतु किशोर कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया । सादे तरीक़े से किशोर कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया । नामाँकन के बाद किशोर कुमार ने कहा कि नगर परिषद ने औरंगाबाद कि शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया लोगो का आशीर्वाद मिला तो सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करूँगा । किशोर कुमार ने कहा कि बड़े बच्चो को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी का निर्माण करवाना है लेकिन नगर परिषद ने करवाया ही नहीं । मैं करवाऊंगा ।
नगर परिषद में एक मुद्दा है बाजारीकरण जिसमे ठेले खोमचे वालों को दुकान बनाकर देना है लेकिन हुआ क्या नगर परिषद में 20 लाख और 80 लाख में दुकानों को नीलाम कर दिया । ठेले खोमचे वालों के नाम पर चंदा होता है और उनके नेता भी उनके साथ सिर्फ राजनीति करते है।जनता को कबतक नोचिएगा साहब जिस दिन जाग गया कलेजा निकाल लेगा । किशोर कुमार ने कहा कि बागडोर मिले तो बहुत सारी बातें है जो नगर परिषद औरंगाबाद के लिए कहना है और करना है ।