औरंगाबाद :एसपी ने किया झारखंड-बिहार अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण,सीसीटीवी से चेक पोस्ट पर होगी निगरानी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र तथा टंडवा थाना क्षेत्र के बिहार झारखण्ड को जोड़ने वाले आसपास की जगहों का औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्व्प्न्ना गौतम मेश्राम, ए एस पी विकास वैभव ने संयुक्त रुप से जायजा लिया। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर चेक पोस्ट, जो अंतरराज्य बॉर्डर है ,उसका जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने की हिदायत दी । यहां दो राज्यों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण क्षेत्र एवं चेक पोस्ट है। इस पर कड़ी निगरानी अति आवश्यक है।
चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मॉनिटरिंग प्रॉपर रूप से हर हाल में करना होगा। जिसमें उक्त स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा निगरानी की जायेगी। पडोसी राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर राज्यों के बॉर्डर पर सीसीटीवी युक्त चेक पोस्ट का निर्माण करवाया है, ताकि इंटरस्टेट बॉर्डर की निगरानी बेहतर तरीके से की जा सके। इस दौरान नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय,टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद समेत थाना के पुलिसकर्मी मौजूद थे।