औरंगाबाद :बिशुनपुर खेल मैदान में स्वामी भास्करानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,बारिश के कारण मैच का दूसरा राउंड स्थगित
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बिशुनपुर खेल मैदान में स्वामी भास्करानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन इसरौर पंचायत के मुखिया पंकज सिंह, नॉलेज लाइबेरी के संचालक कृष्णा मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार, ने फीता काटकर किया। जबकि मंच संचालन अजहर आलम राज दान ने किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ इस इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। वहीं कृष्णा मिश्रा ने कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की।
सह सचिव सहवाज आलम ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लिया हैं मैच 14 ओभर का रखा गया है आज का मैच मगध पब्लिक देव बनाम, कंतरी के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर मगध पब्लिक की टीम ने बैटिंग करने का फैसला लिया। इस तरह से पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध पब्लिक की टीम ने निर्धारित 11 ओवर में 6 विकेट खो कर 82 रन बनाया ही था कि मौसम ने एकाएक करवट बदल दिया और बारिश शुरू होगया फिर कमिटी ने मैच स्थगित करने का निर्णय लिया फिर बारिश के देखते हुए मैच को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। मौके पर अध्यक्ष – विष्णुपुर मठ के महंथ जयपाल भारती,उपाध्यक्ष-समीम अखतर,कोषाध्यक्ष-मनोज कुमार,सचिव – मंधिर,कुमार,अम्पायर – श्रीकांत एवं आशिक कुमार,टीम मनेजमेंट प्रकाश कुमार,कॉमेंटेटर शाहबाज आलम, अंकित कुमार सिंह, अस्कोटर अंकित कुमार, मुशीर इलाही, भारत सिंह, अशोक सिंह, मिन्हाज आलम, श्रीकांत कुमार उपस्थित थे।