औरंगाबाद : देव अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार का प्रोन्नति के साथ स्थानांतरण ,अंचल कर्मियों ने दी विदाई

0
2c3f59fc-9ed7-471a-8295-f3f75f93beeb

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को देव अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार के प्रोन्नति एवं स्थानांतरण के पश्चात विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उपस्थित पशु चिकित्सक डा आर एन प्रसाद सीडीपीओ श्वेता कुमारी पंचायती राज पदाधिकारी रविरंजन सहित अन्य लोगों ने सीओ को भावभीनी विदाई दी एवं देव में सीओ के लगभग तीन साल के कार्यकाल की चर्चा किया। कहा कि सीओ ने विभाग के कर्मियों के साथ सकारात्मक टीम भावना से काम किया है देव में आयोजित छठ मेला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसे देव की जनता कभी नहीं भूल पाएगी।

अपने संबोधन में सीओ ने कहा कि देव में अपने कार्यकाल में कर्मियों से अपनापन का भाव मिला है। साथ ही जनता ने भी अपने दिल में जगह दिया है। सूर्य भगवान की कृपा से ही मैंने सभी आयोजनों अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया है। और आगे भी उनकी कृपा बनी रहेगी ऐसी कामना है। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि सरकार ने राजस्व विभाग को सीधा जनता से जुड़े रहने का निर्देश दिया है इस बात को शत प्रतिशत अमल करें। जनता को सीधा लाभ मिलेगा तो उनकी दुआएं आपको आपके परिवार के लिए उन्नति का द्वार खोल देंगी। समारोह में प्रखंड कार्यालय के रिपुसुदन तिवारी, कर्मचारी रजनीश कुमार, दीपक कुमार ,प्रेम कुमार, रंजित कुमार ,सन्तोष कुमार ,अमीन रम्भा कुमारी ,सामाजिक कार्यकर्ता सन्तोष गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed