औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने मंडल कारा का किया निरीक्षण , जेल अधीक्षक को दिया आवश्यक निर्देश
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, द्वारा मंडल कारा औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारा में संधारित विभिन्न पंजी, लेखा पंजी, भवन की स्थिति, सुरक्षा स्थिति, जलापूर्ति, बंदी कल्याण एवं प्रशिक्षण आदि का जायजा लिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा पंजीयों का संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। कोषागार पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि कैश बुक को अद्यतन किए जाने की आवश्यकता है एवं स्टॉक रजिस्टर में ओवरराइटिंग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि डेड स्टाक पंजी संधारित नहीं है। इस पर जिला पदाधिकारी ने सभी पंजीयों को संधारित करने का निर्देश दिया।
कारा अधीक्षक द्वारा बताया गया की जन शिक्षा निदेशालय से दो शिक्षक कारा में शिक्षण कार्यक्रम चलने हेतु आते हैं। कारा में एक पुस्तकालय भी है जिसका इस्तेमाल बंदियों द्वारा किया जाता है। कारा में विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया जाता है जिसमें बंदीगण बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद एवं सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने कारा शस्त्रागार एवं कारा में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा शस्त्रागार भवन को मानक के अनुरूप नवीकृत करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कारा में सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने हेतु पैदल गस्ती एवं सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कारा में फायर ऑडिट जल्द से जल्द कर लेने का भी निर्देश दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद में जेल के दीवारों के बीच में भी टावर वॉच बनाने का सुझाव दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कैदियों को दिए जा रहे पारिश्रमिक भुगतान का जायजा लिया गया। उनके द्वारा पारिश्रमिक भुगतान पंजी को संधारित करने का निर्देश कारा अधीक्षक को दिया गया। उन्होंने बोला कि जब कोई बंदी कारागृह से मुक्त होता है तो उसे पासबुक हस्तगत करते हुए पारिश्रमिक पंजी में उसका हस्ताक्षर जरूर ले लें। उनके द्वारा कैदियों को दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। कारा में साफ सफाई एवं पानी निकासी संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।
उक्त कारा निरीक्षण में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं कोषागार पदाधिकारी, औरंगाबाद मौजूद थे।