गया :पितृपक्ष मेला को लेकर निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने यात्रियों से लिया फीडबैक ,यात्रियों ने व्यवस्था की सराहना की

0
मगध एक्सप्रेस : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसे लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर द्वारा प्रतिदिन मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जाता है तथा विभिन्न तीर्थ यात्रियों से रेंडमली फीडबैक भी लिया जाता है। उसी फीडबैक के आधार पर कमियों को दूर किया जाता है।  रुक रुक कर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों से सेक्टरबार जानकारी भी लिया कि आपके सेक्टर में कहीं कोई समस्या है या नहीं एवं कहीं कोई समस्या रहने पर उसे तुरंत उसी समय खत्म भी किया जा रहा है.वरीय पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि घाट निरीक्षण एवं मंदिर निरीक्षण के दौरान तीर्थयात्रियों ने काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। सभी तीर्थ यात्रियों ने कहा कि व्यवस्था काफी अच्छी है, चाहे वह स्वास्थ्य की व्यवस्था हो, सुरक्षा की व्यवस्था हो, एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड के वालंटियर द्वारा सहयोग हो, कहीं भी किसी तरीके की कोई दिक्कत यात्रियों को नहीं हो रही है।  राजस्थान के लोग, मध्य प्रदेश के लोग, उत्तर प्रदेश के लोग, झारखंड के लोग सभी जगह के लोगों से रेंडमली व्यवस्था के संबंध में पूछा गया है तो उन लोगों ने व्यवस्था की सराहना की है।

25 सितंबर को अमावस्या की तिथि में काफी भीड़ होने की संभावना है। उस दिन भी प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखा गया है। पुलिस की पूरी मुकम्मल व्यवस्था रखी जाएगी।वरीय पुलिस अधीक्षक ने गया जिला वासियों से अपील है कि फल्गु नदी के समानांतर कई सारे सरोवर तथा कुंड हैउसमें तर्पण करें। प्रशासन द्वारा सभी घाटों पर व्यापक व्यवस्था की गई है। देवघाट में अगर ज्यादा लोग आएंगे तो काफी भीड़ हो सकती है, तो भीड़ से बचने के लिए अन्य घाटों का भी प्रयोग करें। सबकी श्रद्धा है जहां मन है वहां जा सकते हैं परंतु सब की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक जगह भीड़ एकत्रित ना हो इसलिए अन्य घाटों पर भी प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *