गया :रामलला के आगमन पर महिला विकास मंच दवरा शोभा यात्रा का आयोजन
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :अयोधता में रामलला के आगमन की की खुशी में महिला विकास मंच की दिल्ली अध्यक्ष डॉक्टर रितु शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है, इसके साथ में विशाल भंडारा जिसमें उन्होंने अनाथ आश्रम में एवं ब्लाइंड होम में जाकर भोजन वितरण किया गया है। इस शोभायात्रा को और सुशोभित करने के लिए पवन शर्मा एवं सविता शर्मा पार्षद ने अपना पूरा सहयोग दिया। साथ ही हिंदुत्व जागृत करने के लिए नोएडा से महिला विकास मंच की युवा टीम जिसमें पृथ्वी जयसवाल की मुख्य भूमिका इस शोभायात्रा में रही महिला विकास मंच की दिल्ली की उपाध्यक्ष कैलाश ठाकुर एवं सचिव संध्या सिंह जी इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया है.