औरंगाबाद: गोह की बेटी सुरभी सिंह ने किया कमाल ,68वीं बी.पी.एस.सी परीक्षा में लाया 97th रैंक
Magadh Express:-औरंगाबाद ज़िले की मिट्टी ने ऐसे ऐसे प्रतिभाओं को जन्म दिया है जिसने हर क्षेत्र में और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है ।
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के सरेया गाँव निवासी सुरभि सिंह ने 68वीं बी.पी.एस.सी परीक्षा में 97th रैंक लाकर पूरे ज़िले को गौरवान्वित किया है।गोह प्रखंड के सरेया गाँव निवासी दिलीप सिंह की पुत्री सुरभि बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। वह बचपन से ही प्रशासनिक पदाधिकारी बनने का सपना देखती थी ।
इस सपने को पूरा करने में उसके माता पिता और परिवार ने सदैव उसका साथ दिया ।सुरभि के इस उपलब्धि पर उसके गाँव के साथ साथ शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है और लगातार बधाइयाँ प्राप्त हो रही हैं । सुरभि टेकारी कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्व प्रोफ़ेसर रणजीत सिंह की पोती भी है ।