औरंगाबाद :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की अध्यक्षता में नियोजन विभाग, श्रम विभाग, डीआरसीसी एवं जिला कौशल विकास समिति की संयुक्त बैठक,योजनाओ की हुई समीक्षा
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में नियोजन विभाग, श्रम विभाग, डीआरसीसी एवं जिला कौशल विकास समिति की संयुक्त बैठक हुई|जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, औरंगाबाद द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, औरंगाबाद द्वारा कार्यान्वित योजनाओं यथा-बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की समीक्षा की गई। समीक्षोपरान्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा योजनाओं की वर्तमान उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया तथा कार्य योजना बनाते हुए उपलब्धि में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इसके अलावा जिले में कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में सभी प्रशिक्षण देने वाले LF का जो टेस्ट लिया गया था उसमे फेल होने वाले 14 एलएफ को हटाने का निर्देश दिया गया।जो केंद्र खराब स्थिति में हैं उन्हें स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अच्छा सेंटर चलाने वाले सेंटर्स की प्रसंसा किया गया तथा बाकी सबको प्रवेश में जल्दी सुधार करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
इस क्रम में श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि विगत माह तीन बाल श्रमिको को धावा दल के द्वारा विमुक्त कराया गया है तथा दोषी नियोजकों के विरुद्ध F.I.R दर्ज किया गया हैl साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के आलोक में उनसे 20000 रुपये की राशि वसूलने हेतू नोटिस भी निर्गत किया गया हैl पूर्व में विमुक्त 8 बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु राशि विभाग से अधियाचित की गई हैl जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में सघन धावा दल संचालन कर अधिक से अधिक बाल श्रमिको की विमुक्ति के निर्देश दिए गएl साथ ही विभिन्न स्थलो से विमुक्त बाल श्रमिको के समग्र पुनर्वास करने पर भी बल दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा कैंपो के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र मनरेगा निर्माण श्रमिको का निबंधन करने के निर्देश दिया गया ताकि बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें प्रदान किया जा सकेlश्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया की विगत माह बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवम शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के कुल 32 आवेदन सृजित किए गए हैl जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता लाने एवम् उसका लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए|साथ ही साथ जिला कौशल विकास समिति के अतंर्गत विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण देने वाले सभी कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की समीक्षा की गई। इसमें DDUGKY, RSETI, ATMA, PMKK, JAN SIKSHAN संस्थान आदि के यहां प्रशिक्षण की स्थिति,इन्फ्रास्ट्रक्चर,साफ सफाई की स्थिति,टारगेट के विरुद्ध उपलब्धी इत्यादि विषयों पर समीक्षा किया गया।जिला पदाधिकारी ने सभी प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण के साथ साथ प्लेसमेंट एवम उनके रोजगार पर भी फोकस करने का निर्देश दिया।उक्त बैठक में प्रबंधक / सहायक प्रबंधक / सहायक प्रबंधक वित्त निगम, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, औरंगबाद/जिला योजना पदाधिकारी/ जिला नियोजन पदाधिकारी/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा शिक्षा), श्रम अधीक्षक नियोजन पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित थे।