औरंगाबाद :धावा दल की कार्यवाई ,तीन चेकपोस्ट पर एक सप्ताह में पकड़ी गई 14 वाहनों पर कार्यवाई ,लगाया गया अर्थदंड
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला अंतर्गत बालू, गिट्टी एवं राख के अवैध खनन एवं परिचालन/ ओवरलोडिंग पर समुचित रोकथाम हेतु खनन, परिवहन विभाग एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त गश्ती/धावा दल के माध्यम से बारुण, नरारीकला, एवं अन्य क्षेत्रों में निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया की संयुक्त धावादल द्वारा 5-1-2024 से 11-1-2024 तक तीन चेक पोस्टों पर कार्रवाई की गई।
बारुण-डेहरी चेकपोस्ट पर कुल 7 वाहनों पर जांच के क्रम में कार्रवाई की गई एवं कुल 10,90,670 रुपए की राशि दंड एवं शमन के रूप में आरोपित की गई। इसी प्रकार उत्पाद चेक पोस्ट शंकरपुर में कुल तीन वाहनों पर करवाई करते हुए 2,11,500 की राशि आरोपित की गई एवं नरारीकला चेक पोस्ट पर 4 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कल 3,09,000 की राशि शमन के रूप में आरोपित की गई।