औरंगाबाद :आदेश के बाद हटाया गया बनिया,घटराइन के पास एन एच-2 पर निर्मित जर्ज़र फुट ओवर ब्रिज
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :- परियोजना निदेशक,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं अनुमंडल कार्यालय औरंगाबाद के आदेश के बाद बनिया,घटराईन के समीप एन एच -2 पर निर्मित फुट ओवर ब्रिज को गुरुवार को हटा दिया गया है।बताते चलें कि, उक्त फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह के संसदीय कार्यकाल के दौरान किया गया था।निर्माण के पीछे उद्देश्य था कि,लोग फुट ओवर ब्रिज से सड़क पार करेंगे ताकि, एनएच-2 पर सड़क दुर्घटना मे कमी हो।लेकिन,निर्माण के बाद से ही लोग इसका उपयोग नही के बराबर करते थे।उपयोग व संरक्षण नही होने के अभाव मे फुट ओवर ब्रिज मे जंग लग चुका था और पुरी तरह से जर्ज़र हो चुका था।इसमे लगे कई लोहे के खम्भे पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे।जर्जर होने की वजह से इसे गिरने का भी डर बना रहता था।इस जर्जर ओवर ब्रिज से कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती थी।साथ ही यह फुट ओवर ब्रिज असामाजिक तत्वों का ठिकाना भी बन चुका था।
इस सम्बन्ध मे पदाधिकारियों ने बताया कि, परियोजना निदेशक,एनएचएआई परियोजना इकाई औरंगाबाद के पत्रांक – 385,दिनांक -09-01-2024 से प्राप्त सूचनानुसार एनएच -2 पथ के खंड औरंगाबाद -चोरदाहा (बिहार/झारखंड बॉर्डर)पैकेज -01 कि. मी.183+350 पर अवस्थित फुट ओवर ब्रिज को जर्जर अवस्था मे ध्वस्त किया गया है।जर्जर ओवर ब्रिज को ध्वस्त करने मे तीन क्रेन मशीन लगाए गये थे।ध्वस्त करते समय एनएच -2 के दोनों साइड पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी।जिससे करीब 20 किलोमीटर तक घंटो सड़क जाम रहा।लोग घंटो आवागमन शुरु होने का इंतजार करते रहे।इसके बाद फुट ओवर ब्रिज के मलबे हटाने के बाद पुनः एनएच -2 पर आवागमन शुरु कर दिया गया।इस दौरान यातायात डाइवर्शन व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों के साथ प्रखंड,अंचल व थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल तैनात थे।