गया :जगजीवन कॉलेज में धूमधाम से मनी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती,भारत के पुनर्निर्माण में युवाओं को बढ़-चढ़कर योगदान देने की जरूरत -डॉ सत्येंद्र

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार,नेहरू युवा केन्द्र गया एवं पिरामल ग्रुप के द्वारा जगजीवन महाविद्यालय के सभागार में स्वामी विवेकानंद की 161वी जयंती मनाई गई।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र गया एवं पिरामल ग्रुप के द्वारा जगजीवन महाविद्यालय गया के डॉ. फागुनी राम सभागार में स्वामी विवेकानंद के 161 व जन्म जयंती के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र गया द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ जगजीवन महाविद्यालय से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जगजीवन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति, डॉ दीनानाथ , डॉ आचार्य शंकर, ओमप्रकाश राम , सुरेंद्र कुमार तिवारी, सुनील कुमार सिंह, अभिनव कुमार, पुणेंद्र कुमार ,सुश्री ब्यूटी कुमारी एवं उन अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं और आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती मनाने के साथ-साथ उनके विचारों पर चलने का भी प्रयास करना चाहिए।जैसे स्वामी विवेकानंद जी ने अपने विचारों से लोगों का सोच बदलने का काम किया था। इसी प्रकार आज के युवाओं को भी एक अच्छे विचार के साथ भारत के पुनर्निर्माण में योगदान देने की जरूरत है।नेहरू युवा केंद्र के लेखपाल सुरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि पूरे सप्ताह युवा केंद्र के विभिन्न विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई जाएगी ।कार्यक्रम का मंच संचालन पवन मिश्रा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रजनीकांत ने किया ।कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार गुप्ता, शिवम कुमार, आयुष कुमार , रितिक कुमार, नवनीत प्रिया, प्रशांत भूषण, विक्की पांडे, सोनू कुमार, प्रिया सिंह, विशाल कुमार, पिरामल ग्रुप मनिष कुमार परमार अरुण कुमार विजय कुमार, राकेश ठाकुर, अविनाश पांडे एवं हजारो की संख्या में युवा युवतियां सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *