औरंगाबाद:युवा प्रत्याशी गोलू ने किया उपाध्यक्ष पद से नामांकन,कहा-युवा किसी भी देश और समाज में बदलाव के मुख्य वाहक होते हैं
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत चुनाव में नामांकन का दौर निरंतर जारी है । इन सबके बीच बुधवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में सबसे युवा उम्मीदवार गोलू कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया । गोलू के साथ बड़े पैमाने पर युवाओं की फौज है जो हमेशा समाज सेवा में लगी रहती है ।
नामांकन के बाद मगध एक्सप्रेस से बात करते हुए युवा प्रत्याशी गोलू कुमार ने कहा कि युवा किसी भी देश और समाज में बदलाव के मुख्य वाहक होते हैं। इतिहास गवाह है कि आज तक दुनिया में जितने भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं, चाहे वे सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रहे हों, उनके मुख्य आधार युवा ही रहे हैं। भारत में भी युवाओं का एक समृद्धिशाली इतिहास है।
प्राचीनकाल में आदिगुरु शंकराचार्य से लेकर गौतम बुद्ध और महावीर स्वामी ने अपनी युवावस्था में ही धर्म एवं समाज सुधार का बीड़ा उठाया था।गोलू ने कहा की युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है अगर देव की जनता उनका साथ देती है तो युवाओं के लिए देव में पुस्तकालय निर्माण सहित पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था होगी तथा देव जिसे आज तक यहां के जीते प्रतिनिधियों ने इसे विकास से कोसों दूर रखा जिसके कारण देव का समुचित विकास नहीं हुआ है उसे विकसित कर देव को राष्ट्रीय पटल पर लाने का प्रयास करूंगा ।