औरंगाबाद :प्रखंड प्रमुख की कुर्सी रही बरकरार, सदस्यों के नहीं आने से अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन सभागार में प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बृहस्पतिवार को प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी के द्वारा 14 पंचायत समितियां के लगाए गये आरोप को लेकर अविश्वास पत्र के आलोक में तत्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पंचायत समितियों के साथ एक विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी पंचायत समितियां के द्वारा चित्रा कुमारी के ऊपर लगाए गए आरोपों पर चर्चा किया जाना था। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी के ऊपर 14 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए गए थे।
अविश्वास प्रस्ताव में लगाए गए आरोप के विरुद्ध में 35 पंचायत समिति सदस्यों में 4 समिति सदस्य ही बैठक में भाग लिया। शेष 31 पंचायत समिति प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी के समर्थन में भाग नहीं लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मत नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। प्रमुख चित्रा कुमारी अपनी कुर्सी पर बरकरार रहेंगी। वही पर्यवेक्षक के रूप में जिला के वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार,पूर्व प्रमुख दिलीप पासवान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग नवीनगर के विकास को वंचित करना चाहते है लेकिन उनके मनसूबों पर पानी फिर गया। इस विशेष बैठक को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय पर चहल पहल देखी गई।स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन एस आई राजू कुमार के नेतृत्व मे जवान अंकित कुमार, रामप्रीत राम और लालदेव यादव मुस्तैद रहे।