गया :पितृपक्ष मेला में एनसीसी के कैडेट्स तैनात, पिंडदानियों की कर रहे हैं सेवा

0
IMG-20220914-WA0054

Magadh Express :गया जिले में 6 बिहार एनसीसी बटालियन एवं 27 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स पितृपक्ष मेला में तैनात किए गए हैं। इस दौरान पिंडदानियों की सेवा कर रहे हैं। इस संबंध में 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एमके शुक्ला ने बताया कि एनसीसी के सभी कैडेट पूरी तरह से ड्रेस में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के दौरान वे हर जगह-जगह पर तैनात है और श्रद्धापूर्वक देश विदेश से आने वाले यात्रियों की सेवा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया इसके लिए सभी कैडेटों को पूर्व में प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग भी दी गई है। एनसीसी कैडेट अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे। जिससे मेला के दौरान किसी भी तरह ही विधि-व्यवस्था में परेशानी नहीं होती है। उन्होंने बताया कि एनसीसी सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेती है। ये लोग हर परिस्थिति में अपने आप को ढालने के लिए पूरी तरह से ट्रेंड रहते हैं। इस मौके पर महाबोधि कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी प्रोफेसर सुनील पांडेय,सीनियर कैडेट्स आनंद कुमार, लवलेश कुमार, विवेक कुमार,आकाश,सोनू, अमन ,प्रियांशु, सुजीत,सिद्धार्थ सहित मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed