औरंगाबाद :एसएसबी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों ने कराई जांच

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के काला पहाड एस एस बी कैम्प के द्वारा सशस्त्र सीमा बल 29वें वाहिनी गया के कमांडेंट एच के गुप्ता के निर्देशानुसार सशस्त्र सीमा बल 29 वाहिनी कंपनी काला पहाड़ कैंप के सहायक कमांडेंट चिकित्सक डॉ संदीप एम के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र हरिहर उर्दाना पंचायत के पिछुलिया गांव मे चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणो का निशुल्क ईलाज कर दवाइयां वितरित की गई । कंपनी के सहायक कमांडेंट रवि कुमार ने बताया कि कार्यक्रम नक्सल प्रभावित क्षेत्र पिछुलिया गांव में किया गया जिसमें ग्रामीणो का इलाज किया गया। डॉ. संदीप एम के ने ग्रामीणो को इलाज कर दवाइयां देकर आवश्यक सुझाव भी दिया।

ग्रामीणो ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा इलाज करने और दवा वितरण को लेकर आभार जाताया । शिविर में लगभग 30 से 35 ग्रामीणों का इलाज किया गया ।सहायक कमांडेंट डॉ संदीप एम ने बताया कि एसएसबी नागरिक की सेवा तथा सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहता है और ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहता है। उन्होने बताया कि एसएसबी द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *