औरंगाबाद :नवीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,टॉप टेन अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमें हत्या व आर्म्स के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमे नवीनगर थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 218/23 मे ह्त्या और आर्मस एक्ट मामले मे फरार चल रहे अभियुक्त लोहरचक गांव कुटुंबा थाना निवासी अनुज यादव पिता अजय यादव को नवीनगर थाना क्षेत्र से लोडेड पिस्टल दो जिंदा कारतूस और दो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त उक्त कांड मे पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसडीपीओ अमानुल्लाह खान ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त नवीनगर के टॉप टेन अपराधियों की सूची मे शामिल है।

विदित हो कि 31.05.2023 की रात में नवीनगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में केदार यादव के पुत्र डब्लु यादव को आरोपियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। जिसमें डब्लु की मौत इलाज़ के दौरान हो गई थी। इस संदर्भ में केदार यादव के लिखित आवेदन के आधार पर हत्याकांड का मुकदमा दर्ज़ करवाया गया था।

मामले मे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था।जिसमें महुआ धाम गांव निवासी धनंजय सिंह, टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही थी। जिसमें यह सफलता हाथ लगी।