औरंगाबाद :सूर्य राघव महोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक ,28 एवं 29 जनवरी को होगा आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री, की अध्यक्षता में नबीनगर प्रखंड में सूर्य राघव महोत्सव के सफल आयोजन की तैयारी से संबंधित एक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष औरंगाबाद में आहूत की गई।जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों से परिचय प्राप्त करने के बाद सभी का स्वागत करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की सूर्य राघव महोत्सव का आयोजन संभवतः 28 एवं 29 जनवरी को किया जाएगा।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार एवं स्थानीय कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त विगत वर्ष की भांति जिला स्तरीय पेंटिंग रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन करने पर विचार किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकारों के चयन हेतु उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिता की कार्य योजना एवं अन्य तैयारी हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, नबीनगर को निर्देश दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, नबीनगर को निर्देशित किया गया की सूर्य राघव मंदिर महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं आदि को आने-जाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु वरीय प्रभार में श्री गौरव कुमार, सहायक समाहर्ता, औरंगाबाद रहेंगे।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, सहायक समाहर्ता, औरंगाबाद श्री गौरव कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नबीनगर, मंदिर न्यास समिति के सदस्य गण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।