औरंगाबाद :जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक,पांच प्रखंडों के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों का मानदेय रोकने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित जिले के सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं डेवलपमेंट पार्टनर प्रतिनिधियों को विभिन्न निर्देश दिए गएIउक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ-साथ आज के बैठक में मिशन बुनियाद के संबंध में प्रमुखता से चर्चा की गईI ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उप केन्द्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा हैI हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माननीय उपमुख्यमंत्री सह बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 26 नवंबर 2023 को एक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसे मिशन बुनियाद का नाम दिया गया है I
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा पत्र जारी कर मिशन बुनियाद की सफलता हेतु विभिन्न निर्देश दिए गए हैंI इस क्रम में यह आदेशित है कि सभी स्वास्थ्य उप केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्वाहन 9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक क्रियाशील होंगेI सभी सीएचओ दो हेल्थ वेलनेस सेंटर पर तीन-तीन दिन कार्य करेंगेI सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एक एएनएम ड्यूटी में तथा एक एएनएम क्षेत्र में टीकाकरण इत्यादि का कार्य करेंगेI इस क्रम में सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर मानव संसाधन की औचित्यपूर्ण नियुक्ति हेतु रोस्टर निर्धारण का कार्य एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गयाI सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर के लोकेशन को प्रदर्शित करने के लिए पहुंच पथ पर साइन बोर्ड लगाने के लिए निर्देश भी दिया गयाI
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति का अनुश्रवण अब व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो शेयर करने के आधार पर किया जायगा। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य प्रबंधक व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त फोटो के आधार पर प्रतिदिन साढ़े नौ बजे तक यह समीक्षा करेंगे की किस संस्थान में कर्मियों की उपस्थित उक्त समय तक सुनिश्चित नहीं हो सकी है। इस आधार पर विलंब से आने वाले एवं लगातार लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कारवाई करने का निर्देश सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों एवं संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है। सीएचओ द्वारा प्रतिमाह एएनएम की अनुपस्थिति विवरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अग्रसारित की जाएगीI
सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन प्रारंभ होने को लेकर उपाधीक्षक की प्रशंसा जिला पदाधिकारी द्वारा की गई तथा निर्देश दिया गया कि अब जेनरल सर्जरी यथा हाइड्रोसील, हर्निया, अपेंडिक्स आदि की सर्जरी भी प्रारंभ किया जायI सभी अस्पतालों में दवा एवं जांच की व्यवस्था समुचित रूप से रखने के लिए निर्देश दिया गयाI स्वास्थ्य सूचना प्रणाली एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चिन्हित हेल्थ इंडिकेटर के समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि कार्य में रुचि नहीं लेने वाली एवं लगातार छः माह से निष्क्रिय रहने वाली आशा के विरुद्ध कार्रवाई में विलंब हो रही हैI इसको लेकर जिले के पांच प्रखंडों के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों का मानदेय रोकने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया हैI जिले में टीकाकरण के आच्छादन को बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह गुणवत्तापूर्ण तरीके से ड्यू लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गयाI
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह सहित सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डेवलपमेंट पार्टनर विश्व स्वस्थ्य संगठन, यूनिसेफ, पीरामल फाउंडेशन, यूएनडीपी, जिला स्वास्थ्य समिति के लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर, जिला एपिडेमोलोजिस्ट उपेन्द्र कुमार चौबे, डीपीसी नागेन्द्र कुमार केशरी, डीसीएम् आनंद प्रकाश, जिला मूल्याङ्कन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी अस्पताल प्रबंधक, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं अन्यान्य उपस्थित रहेI