औरंगाबाद :स्व.रामनरेश सिंह फाउंडेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच मे वार की टीम ने मदनपुर ‘बी’ को 5 रनों से किया पराजित
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले में गुरुवार को मदनपुर खेल परिसर मे रामनरेश सिंह फाउंडेशन के बैनर तले स्व.रामनरेश सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर उर्फ़ शुभम,पैक्स अध्यक्ष अनुज सिंह,मुखिया हमीद अख्तर उर्फ़ सोनू,नलिनी रंजन,राहुल रंजन,टनटन सिंह,बब्लू सिंह ने दीप प्रज्वल्लित व फीता काटकर किया।
उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि, स्व.नरेश सिंह एक जन नेता थे।वे हमेशा जनता के उत्थान के लिए आगे बढ़ते रहे।उनका विचार व उनकी कृति हमेशा जिलेवासियों के दिलों मे जीवंत हैँ।उन्होंने कहा कि,खेल एक ऐसा विभाग है जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।इससे अनुशासन व एकता का भाव उजागर होता है।हमे एक टीम बनाकर एकता के साथ कैसे मंजिल को हासिल करना है यह हमे खेल सिखाता है।
रामनरेश सिंह फाउंडेशन का मुख्या उद्देश्य है शिक्षा व खेल के क्षेत्र मे युवाओं के भविष्य को संवारना।बताते चलें कि,उद्घाटन मैच वार और मदनपुर ‘बी’ टीम के बिच मे खेला गया।जिसमे वार की टीम ने मदनपुर ‘बी’ को 5 रनों से पराजित किया।मदनपुर ‘बी’ के कप्तान अजीत पाठक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए वार की पुरी टीम 9.5 ओवर मे 63 रनों पर आल आउट हो गयी।मदनपुर ‘बी’ के तरह से नितीश यादव शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार विकेट हासिल किये।बल्लेबाजी करने उतरी मदनपुर ‘बी’ की टीम निर्धारित 10 ओवर मे साथ विकेट खोकर 58 रन ही बना पायी।
वार टीम के सोनू कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिंस कुमार के हाथों दिया गया।सोनू कुमार ने 3 विकेट हासिल करने के साथ ही 16 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस आमस प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष रामाधार सिंह,रंजीत कुमार सिंह,कुमार सौरभ,पियूष पुष्कर,सोनू कुमार सिंह,विशाल कुमार,राहुल कुमार सिंह,मयंक कुमार,रोहित कुमार,दीपक सिंह,बब्लू सिंह,नवीन मोनू,पिंटू यादव,गुड्डू कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।